महाराष्ट्र जैन वार्ता : संकेत डुंगरवाल
पुणे : पुणे के कोरेगांव पार्क के होटल वेस्टिन में ग्रोथ एक्सपो- यशेष शाह की ओर से 16 मार्च को प्रदर्शनी और पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य आकर्षण बॉलीवुड अभिनेता आदित्य लाखिया और अभिनेत्री और मॉडल प्रिया धूमाळ थे। प्रदर्शनी 16 और 17 मार्च को सुबह 11 बजे से 5 बजे और पुरस्कार समारोह 17 मार्च शाम 7 बजे आयोजित किया गया था। इस प्रदर्शनी के प्रायोजक मिस्टर सैंडविच, सह प्रायोजक दक्षा इंटरप्राइजेज की दक्षा जैन और मिडिया प्रायोजक महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क के अभिजित डुंगरवाल थे।
