महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : पुणे निवासी एवं धार्मिक व दानशूर वृत्ति की श्रीमती मदनबाई शांतीलाल कोठारी (आयु 92 वर्ष) का वृद्धावस्था के कारण पुणे स्थित उनके निवास पर शांतिपूर्वक निधन हो गया।
वे पुणे के विजयकांत कोठारी और शशिकांत कोठारी की भाभी तथा सुरेंद्र कोठारी, प्रमिला अशोकजी जैन, सुरेखा सदानंद लुनावत और उज्वला दिलीप छाजेड़ की मातोश्री थीं। डहाणू स्थित बाफना परिवार से उनका संबंध था।
मातोश्री मदनबाईजी साधु-संतों की सेवा में सदैव अग्रणी रहती थीं। अपने धार्मिक और परोपकारी स्वभाव से उन्होंने समाज में विशेष पहचान बनाई। उनके पीछे एक पुत्र, तीन पुत्रियाँ तथा पोते-पोतियाँ (नाती-नातिनें) सहित भरा-पूरा परिवार है।
उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार, दिनांक 26/09/2025 को सुबह 11 बजे पुणे, सातारा रोड स्थित मोतीबाग से निकलेगी। अंतिम संस्कार नवी पेठ वैकुंठ भूमि, पुणे में संपन्न होंगे।
