महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : तेरापंथ की उद्गम-स्थली केलवा में प्रवास के दौरान आचार्य श्री महाश्रमण ने महेंद्र कोठारी ‘अपेक्ष’ के निवास ॐ समृद्धि पैलेस में पगलिये किए। इस अवसर पर उन्होंने मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि “ॐ समृद्धि पैलेस में धर्म की समृद्धि निरंतर बढ़ती रहे, ऐसे सतत प्रयास होने चाहिए।” इस दौरान रतना कोठारी, प्रिया कोठारी, बसंत कोठारी, माया हिंगड, खुशबू हिंगड, परी कोठारी सहित अनेक श्रावक-श्राविकाएँ उपस्थित थीं।

















