महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल इनके मार्गदर्शन में ग्रैंड शेराटन, पुणे में आयोजित JBN की क्रिसमस थीम आधारित बिजनेस नेटवर्किंग मीट अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई।
इस विशेष मीट में कुल ९६ करोड़ ५३ लाख रुपये का प्रभावशाली व्यवसाय संपन्न हुआ तथा 146 रेफरल्स का सफलतापूर्वक आदान-प्रदान हुआ। यह उपलब्धि जैन उद्यमियों के बीच मजबूत आपसी विश्वास, सक्रिय सहभागिता और निरंतर बढ़ती बिजनेस ग्रोथ का सशक्त प्रमाण है।
क्रिसमस डेकोरेशन और फेस्टिव माहौल से सजी इस मीट में बिजनेस प्रेज़ेंटर के रूप में स्वप्निल भंडारी ने प्रभावी प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपने उत्पादों, सेवाओं और रेफरल-आधारित बिजनेस अवसरों को विस्तार से रखा। सदस्यों ने उनके Gives & Asks पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन लक्ष्मीकांत खाबिया, डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन एवं JBN कन्वेनर राहुल संचेती की विशेष उपस्थिति रही, जिनकी सक्रिय भूमिका से मीट और अधिक प्रभावशाली बनी।
इस सफल आयोजन में को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित बड़ी संख्या में JBN सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने आने वाले समय में और अधिक बड़े व्यापारिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प व्यक्त किया।
जैन उद्यमियों की एकजुटता ही JBN की सबसे बड़ी ताकत है। लगातार बढ़ता व्यवसाय और रेफरल आंकड़ा हमारी सामूहिक सफलता और विश्वास का प्रतीक है। – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
JBN जैन समाज के नए उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच है, जहाँ हर सदस्य की सफलता संगठन की उपलब्धि है। JBN–JITO की निरंतर प्रगति, गैर-जैन सहयोग और जमतानी ग्रुप की टाइटल स्पॉन्सरशिप हमारी सामूहिक शक्ति का परिणाम है। JBN आने वाले साल में और भी अधिक उपलब्धियाँ हासिल करेगा। सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
JBN नेटवर्किंग केवल व्यापार नहीं, बल्कि विश्वास, सहयोग और दीर्घकालिक संबंधों की मजबूत नींव है। आज की ऐतिहासिक उपलब्धि इसी सोच का परिणाम है। – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
क्रिसमस थीम के साथ आयोजित यह मीट केवल उत्सव नहीं, बल्कि विश्वास और परिणामों का संगम रही। ९६.५३ करोड़ का व्यवसाय JBN सदस्यों की प्रतिबद्धता और मजबूत नेटवर्किंग संस्कृति को दर्शाता है। – संजय जैन, डायरेक्टर इंचार्ज, JBN पुणे
JBN एक ऐसा मंच है जहाँ हर सदस्य का विकास सामूहिक सोच से जुड़ा है। आज की मीट ने यह साबित कर दिया कि सही संबंध और सकारात्मक सोच से बड़े बिजनेस लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। – राहुल संचेती, कन्वेनर, जीतो पुणे JBN















