महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क : अभिजित डुंगरवाल
पुणे : जीतो एपेक्स लेडीज विंग की चैयरमेन और एमडी गोल्डमार्ट ज्वेलर्स की संगीता ललवाणी को बिटिया फाउंडेशन एवं झांसी की रानी प्रतिष्ठानद्वारा वुमन आंत्रप्रिन्यूअर अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिला दिवस की पूर्व संध्या पर श्रमिक पत्रकार संघ, गाजवे चौक में आयोजित भव्य समारोह में उनकी विशिष्ट समाज सेवाओ के लिए उन्हे सन्मानित किया गया। इस अवार्ड के लिए अजय छाजेड़ एवं बिटिया फाउंडेशन की संगीता तिवारी, झांसी की रानी प्रतिष्ठान की रुपाली पाटील ठोमरे एवं दोनों संस्थाओ का आभार ललवाणी ने व्यक्त किया। ये नारी शक्ति का सम्मान है ऐसी भावना उन्होने पुरस्कार के बाद व्यक्त की।
