महाराष्ट्र जैन वार्ता : अभिजित डुंगरवाल
पुणे : गौतम निधी महीला विंग की औरसे। वरिष्ठ पत्रकार मिलन म्हेत्रे, पायलट शिल्पा सोळंकी, सोशल वर्कर पौर्णिमा गादिया इनको नारी शक्ति एवं आदर्श नारी सन्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस वक्त अनिल नहार, राजेंद्र मुनोत, सुरेश गांधी, सेजल कटारिया, निना नहार मौजूद थे।
