कांतिलालजी ओसवाल : बिजनेस बढ़ाने के लिए बने जीतो के सदस्य
महाराष्ट्र जैन वार्ता : अभिजित डुंगरवाल
पुणे : आपका व्यवसाय कोई भी हो, वह व्यवसाय अगर आपको बड़ा करना है तो, जीतो का प्लेटफ़ॉर्म आपके लिए है। 1 अप्रैल 2024 से आप जीतो का सदस्य बनकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं। यह जानकारी जीतो के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल ने महाराष्ट्र जैन वार्ता से बात करते समय दी।
जीतो की मेम्बरशिप पिछले कुछ महीनों से बंद की गई थी, आने वाली अप्रैल से 30 अप्रैल तक 2 लाख भरकर पेट्रोन और 15 लाख भरकर सीपी सदस्य बन सकते हैं।
साथ ही आप पेट्रोन से सीपी भी बन सकते हैं। और अगर कोई नया चैप्टर किसी शहर में खुलता है, तो यह मेम्बरशिप 30 जून 2024 तक चालू रहेगी।
कांतिलाल ओसवाल ने बताया कि, जीतो के माध्यम से आप समाज के कई बड़े लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। जिससे आपके व्यवसाय में वृद्धि हो सकती है, जीतो एक इंटरनेशनल ब्रँड बन चुका है जो जैन समाज के भाइयों के बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। इसका आप अवश्य लाभ उठाएं।















