महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क : अभिजित डुंगरवाल
पुणे : भाजपा के पुणे से उम्मीदवार भूतपूर्व महापौर मुरलीधर मोहोळ के प्रचारार्थ शुभारंभ लॉन्च में राजस्थानी प्रवासी मंच द्वारा आयोजित चुनावी सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सन्मान किया गया, इस अवसर पर प्रदेश जैन प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश बाफना, प्रविण ओसवाल, पंकज मेहता, भाजपा व्यापारी आघाड़ी पुणे शहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमलचंद संघवी आदि ने शाल-बुके द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सन्मान किया, इस अवसर पर जालौर सिरोही लोकसभा उम्मीदवार लुम्बाराम चौधरी एवं पुणे राज्यसभा खासदार मेघा कुलकर्णी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे, शहर अध्यक्ष धीरज घाटे, पुणे के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोळ, भाजपा व्यापारी आघाड़ी पुणे शहर अध्यक्ष उमेश शाह, प्रवासी मंच के अध्यक्ष मगराज राठी, भाजपा राजस्थान आघाड़ी पुणे शहर के महामंत्री भेराराम जाट, महेंद्र व्यास, कुंतीलाल चोरडिया आदि भारी संख्या में उपस्थित रहें।
