CFE SkillShare अँप का शुभारंभ : पुणे चैप्टर में पायलट प्रोजेक्ट
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जितो पुणे चैप्टर ने एक ऐतिहासिक दिन के रूप में अपना नाम दर्ज किया, जब संस्थापन समारोह के दौरान आठ डिजिटल सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें से CFE SkillShare अँप को विशेष रूप से सभी सदस्यों के लाभ के लिए लॉन्च किया गया। शुभारंभ समारोह में जितो अपैक्स के तत्काल पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल और जितो पुणे फाउंडेशन के चेअरमन इंद्रकुमार छाजेड़ की उपस्थिति ने इसे और गरिमामय बना दिया।
इस कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिष्ठित सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वालों में जितो अपैक्स के CFE चेयरमैन आसित शाह, उपाध्यक्ष रमेश जैन, और मुख्य सचिव खुशाली चोरडिया, जीतो पुणे के चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया, रुपेश कोठारी, किशोर ओसवाल, जयेश फुलफगर, एकता भन्साळी, संजय राठोड, उपेश मरलेचा, उमेश बोरा, अमोल कुचेरिया, गौरव बाठिया, आकाश ओसवाल, रोहित बोराणा,मोना लोढा,नैना खींवसरा इनकी प्रमुख उपस्थिति थी।
CFE चेयरमैन आसित शाह ने CFE के विज़न पर अपने विचार साझा किए, उन्हाँने दो साल का विज़न पे विस्तृत चर्चा की और अँप की समीक्षा की और चैप्टर के इस पहेल की बधाई दी इस सफल आयोजन को आयोजित करने में युवा विंग की भूमिका सराहनीय रही।
यह कार्यक्रम जितो के सामूहिक विकास और प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल के विज़न को साझा करते हुए, जितो पुणे चैप्टर द्वारा विकसित डिजिटल सुविधाओं की सराहना की।
उन्होंने बताया कि CFE SKILLSHARE ऐप को पहले पुणे चैप्टर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जाएगा। इसके प्रदर्शन की बारीकी से निगरानी की जाएगी और सदस्यों के फीडबैक के आधार पर समय-समय पर बदलाव किए जाएंगे।















