जीतो पुणे के शानदार आयोजन को मिला ज़बरदस्त प्रतिसाद : 100 से अधिक कंपनियों और 650+ उम्मीदवारों की भागीदारी
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) की ‘जीतो जॉब्स’ कमेटी द्वारा शनिवार, 5 अप्रैल को देशभर में एक साथ आयोजित नैशनल जॉब्स फेयर को देशभर में शानदार प्रतिसाद मिला। भारत के 70 से अधिक शहरों में एक ही दिन, एक ही समय पर यह फेयर आयोजित किया गया, जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लिया।
पुणे चैप्टर द्वारा यह आयोजन सैलिसबरी पार्क स्थित महावीर प्रतिष्ठान में किया गया, जहां लगभग 100 नामचीन कंपनियों और ब्रांड्स ने हिस्सा लिया। इस फेयर में करीब 650 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कर सीधी इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से जॉब्स के अवसर प्राप्त किए।
इस आयोजन को सफल बनाने में जीतो पुणे की टीम ने अहम योगदान दिया, जिनमें जितो अपेक्स प्रेसिडेंट विजय भंडारी, विजयकांत कोठारी, अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, मुख्य सचिव दिनेश ओसवाल, सचिव लक्ष्मीकांत खाबिया, दिलीप विनायाकीय, अँड विशाल शिंगवी, रुपेश कोठारी, नैशनल अपेक्स सेक्रेटरी, जितो जॉब्स संतोष जैन, डायरेक्टर इंचार्ज – जॉब्स उमेश बोरा, अमित लोढ़ा, महेंद्र सुंदेशा, प्रकाश बोरा, सोनिका शाह, दिनेश मेहता, सचिन शह, ओम संगवी, संदीप संकलेचा, विनोद ठोले, प्रवीण शह और पराग दोशी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सही करियर अवसर देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। जीतो पुणे को गर्व है कि हमने इस दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। – इंद्रकुमार छाजेड़, अध्यक्ष – जीतो पुणे
देशभर के युवाओं और कंपनियों के बीच एक सकारात्मक सेतु बनकर जीतो ने यह साबित किया है कि सामूहिक प्रयासों से बड़े परिवर्तन संभव हैं। – दिनेश ओसवाल, सचिव – जीतो पुणे
हमारा उद्देश्य सिर्फ जॉब्स देना नहीं, बल्कि टैलेंट और अवसर को जोड़ना है। इस फेयर ने वो पुल तैयार किया है। – उमेश बोरा, डायरेक्टर इंचार्ज – जॉब्स, जीतो पुणे
