प. पू. प्रशांतऋषिजी म. सा. एवं विजयस्मिताजी म. सा. की पावन उपस्थिति में भव्य आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : नव चैतन्य सामाजिक संस्था, चिकली के तत्वावधान में, प. पू. प्रशांतऋषिजी म. सा. एवं विजयस्मिताजी म. सा. की पावन उपस्थिति में समाज भूषण और समाज शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कल्याण गंगवाल, डॉ. अशोक पगारिया, नितिन बेदमुथा, संस्था की अध्यक्ष अनीता नहार, सुवालाल बोरा, दिलीप भंसाली सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नितिन ओस्तवाल को समाज भूषण, नितिन बेदमुथा को समाज भूषण, सागर साखला को समाज भूषण, सुभाष ललवाणी को खान्देश-शिरोमणी, डॉ. कल्याण गंगवाल को समाज शिरोमणी, पंकज शहा को ज्ञानरत्न, मिराबाई लुणीया को तपशिरोमणी सम्मान से अलंकृत किया गया।
समारोह के दौरान समाज के अनेक सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डॉ. कल्याण गंगवाल ने अपने उद्बोधन में शाकाहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। प. पू. प्रशांतऋषिजी म. सा. ने भी सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवा एवं नैतिक मूल्यों के पालन पर प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का कुशल संचालन पी. एम. जैन ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन संस्था की ओर से किया गया।
