महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : सुवर्ण, रौप्य और डायमंड ज्वेलरी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुके एच.पी. ज्वेलर्स का नया एक्सक्लूसिव शो-रूम लुल्लानगर, पुणे में भव्य रूप से उद्घाटन हुआ।
पहले से ही रविवर पेठ, पुणे में शो-रूम संचालित कर रहे एच.पी. ज्वेलर्स ने अब ग्राहकों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए यह दूसरा शो-रूम शुरू किया है। नए शोरूम का उद्घाटन विजय भंडारी के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उमेश शाह, रविंद्र सांकला, अभिनंदन सांकला, डॉ. विनोद सातव, राजेश सोनी, अजय सोनी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन राजेश सोनी, अजय सोनी, भूमिक सोनी, भवेश सोनी एवं संपूर्ण सोनी परिवार द्वारा किया गया।
नव्या शोरूम की भव्यता, आधुनिक डिज़ाइन और आकर्षक कलेक्शन की सभी अतिथियों ने सराहना की। उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित समाजबंधुओं और ग्राहकों ने सोनी परिवार को शुभकामनाएं दीं। पुणेकरों के लिए यह नया शो-रूम निश्चय ही एक आकर्षक और भरोसेमंद दागिने का गंतव्य सिद्ध होगा।
