जैन बंधुओं के कल्याण हेतु नाहर परिवार सदैव अग्रसर : प. पु. प्रवीणऋषिजी म. सा.
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : उपाध्याय प्रवर प. पू. प्रवीणऋषिजी म. सा. के पावन आशीर्वचनों के साथ अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ का राष्ट्रीय सम्मेलन आज पुणे के वर्धमान सांस्कृतिक भवन में शुभारंभ हुआ।
चातुर्मास हेतु पुणे में विराजित प. पू. प्रवीणऋषिजी म. सा. इन्होंने नाहर परिवारजनों से कहा कि उन्हें एक आचार संहिता बनाकर उसका पालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्थान स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
अखिल भारतीय नाहर बंधु जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश नाहर की अध्यक्षता में दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आचार्यश्री ने अपने आशीर्वचन देते हुए नाहर परिवार को वटवृक्ष समान बताया और संगठन की मजबूती के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सेवा कार्यों में सामूहिक भागीदारी की अपील की।
वर्धमान सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से 1000 से अधिक नाहर परिवारों के सदस्य तथा पुणे शहर के लगभग 400 परिवारों ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज की। सम्मेलन के दौरान विभिन्न आयोजनों के माध्यम से नाहर बंधु एक-दूसरे को सक्षम बनाने और समाजहित के कार्यों में सहभागिता पर विचार करेंगे।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में मोटिवेशनल स्पीकर भावना शाह, राहुल जैन और चिराग जेठवानी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिससे संगठन और परिवार की एकजुटता को नई मजबूती मिलेगी। वहीं, देर शाम हास्य कवि विभोर चौधरी, गौरव शर्मा और मुकेश गौतम अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।
