महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी से समाज में आएगा नया उत्साह
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : महावीर प्रतिष्ठान में भव्य उत्साह के बीच आयोजित जीतो पुणे की वार्षिक आम सभा (AGM) में वर्ष 2025-26 के लिए नई जिम्मेदारियों का ऐलान किया गया। इस अवसर पर लेडीज विंग की अध्यक्ष पद पर एकता भंसाली और सेक्रेटरी पद पर पूजा राठौर को नियुक्त किया गया। वहीं, यूथ विंग की कमान अध्यक्ष आकाश ओसवाल और सेक्रेटरी प्रणय भंडारी को सौंपी गई।
जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में आने वाले एक वर्ष में संगठन समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने के लिए कई नए उपक्रम शुरू करने जा रहा है।
लेडीज विंग महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें जीतो परिवार से जोड़ने का काम करेगी। वहीं, यूथ विंग युवाओं को सामाजिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा। नव-निर्वाचित टीम ने समाज के लिए नए विज़न और जोश के साथ काम करने का संकल्प लिया।
जीतो समाज को जोड़ने और सशक्त बनाने का आंदोलन है। नई टीम निश्चित ही समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगी। – इंद्रकुमार छाजेड़, अध्यक्ष, जीतो पुणे
“लेडीज और यूथ विंग की यह नई संरचना संगठन को और मज़बूत करेगी। समाज के हर वर्ग तक जीतो की पहुंच बढ़ेगी।” – दिनेश ओसवाल, मुख्य सचिव, जीतो पुणे
“महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें जीतो से जोड़ना हमारा ध्येय है। आने वाले समय में हम महिला सशक्तिकरण हेतु कई प्रोग्राम शुरू करेंगे।” – एकता भंसाली, अध्यक्ष, जीतो लेडीज विंग
“युवा ही समाज की असली ताकत हैं। जीतो यूथ विंग के माध्यम से हम युवाओं को नए अवसर और मंच देंगे।” – आकाश ओसवाल, अध्यक्ष, जीतो यूथ विंग
लेडीज विंग कार्यकारणी –
अध्यक्ष: एकता भंसाळी
मुख्य सचिव : पूजा राठोड
उपाध्यक्ष : विमल बाफना
उपाध्यक्ष : अर्चना कोचर
सचिव : रीटा जैन
कोषाध्यक्ष: वंदना राठौर
आमंत्रित सदस्य : रीटा गांधी
युथ विंग कार्यकारणी –
आकाश ओसवाल – अध्यक्ष
मुख्य सचिव – प्रणय भंडारी
उपाध्यक्ष – ऋषभ दुगड
उपाध्यक्ष – स्वराज पगारिया
सचिव – निधी चोरडिय
संयुक्त सचिव – हार्दिक लुणावत
खजिनदार – प्रणव राठोड
संयुक्त खजिनदार – सलोनी धूमावत
विशेष आमंत्रित – प्रणव मूथा
विशेष आमंत्रित – रोहन शिंगवी
