मुख्यमंत्री सहायता निधि में जितो का समाजसेवी उपक्रम : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पृथ्वीराज कोठारी ने सौंपा धनादेश
महाराष्ट्र जैन वार्ता
मुंबई : सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जितो अॅपेक्स) ने राज्य के पूरग्रस्त क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि में दो करोड़ रुपये का योगदान दिया।
जितो अॅपेक्स के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी ने जैन आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष ललित गांधी की प्रमुख उपस्थिति में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दो करोड़ रुपये का चेक सुपुर्द किया।
इस अवसर पर जितो के पूर्व अध्यक्ष सुखराज नाहर, मनोज मेहता, बिपिन भाई दोशी, संजय डांगी, संदीप भंडारी, अॅड. मेघ गांधी, विकास अच्छा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
जैन आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष ललित गांधी ने बताया कि महामंडल और जितो के संयुक्त उपक्रमों के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक विकास के कई प्रकल्पों पर भी चर्चा की गई।
जितो द्वारा पूर्व में कोविड काल, दुष्काळग्रस्त क्षेत्रों, तथा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया गया है।
जितो केवल एक व्यावसायिक संगठन नहीं, बल्कि समाजहित में कार्य करने वाली एक सशक्त सामाजिक चळवळ है। आपदा के समय में जितो का यह सहयोग प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। – देवेंद्र फडणवीस
समाज और राष्ट्र की सेवा हमारे लिए श्रद्धास्थान है। संकट के समय सहायता के लिए आगे आना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री फडणवीस जी ने इस कार्य में भाग लेने का अवसर दिया, इसके लिए हम कृतज्ञ हैं। – पृथ्वीराज कोठारी
