डॉली जैन के प्रेरक जीवन ने छुआ सबका दिल
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल इनके मार्गदर्शन में जीतो पुणे चैप्टर लेडीज विंग द्वारा आयोजित ‘उड़ान Rubaru 7.0’ प्रदर्शनी ने पुणे शहर में महिला सशक्तिकरण का नया इतिहास रचा।
11 और 12 अक्टूबर को मुकुंद नगर स्थित 3D डेस्टिनेशन में आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में 80 से अधिक महिला उद्यमियों ने अपने अनोखे विचारों और उत्पादों के माध्यम से रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
लेडीज विंग की चेयरपर्सन एकता भंसाली और चीफ सेक्रेटरी पूजा राठोड़ के नेतृत्व में इस प्रदर्शनी ने महिला उद्यमशीलता को नई पहचान दिलाई। फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर और लाइफस्टाइल उत्पादों की विविधता ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री माधुरीताई मिसाल और प्रसिद्ध स्टाइलिस्ट डॉली जैन के करकमलों से हुआ। डॉली जैन ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि, “हर महिला में एक अनोखी ताकत होती है, बस उसे पहचानने की जरूरत है।”
उनकी संघर्षपूर्ण यात्रा ने वहां उपस्थित हर महिला को प्रेरित किया और ‘उड़ान’ को सच्चे अर्थों में महिला शक्ति का उत्सव बना दिया।
कार्यक्रम में जीतो अपेक्स प्रेसिडेंट विजय भंडारी, JATF चेयरमैन इंदर जैन, अपेक्स डायरेक्टर राजेश सांकला, चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया, ट्रेज़रर दिलीप विनायकीया, को-ट्रेज़रर रुपेश कोठारी, जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शिंगवी, अभय छाजेड़, सुजीत भटेवरा, अभिजीत डुंगरवाल, आनंद चोरड़िया, संजय राठोड़, अनिल भंसाली, प्रियंका परमार, विमल बाफना, लतिका सांकला, पूनम ओसवाल, खुशाली चोरड़िया, लकीशा मरलेचा, राजश्री शिळीमकर, कविता वैरागे, मानसी देशपांडे और वर्षा तालेरा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
राठोड़ ज्वेलर्स और पल्लोड क्रिएशन के सहयोग से आयोजित यह प्रदर्शनी महिलाओं की रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनी। पहले ही दिन 4,000 से अधिक आगंतुकों ने इस आयोजन का आनंद लिया, जिससे स्पष्ट होता है कि समाज में महिला उद्यमशीलता को लेकर उत्साह बढ़ रहा है।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जीतो लेडीज विंग पुणे की नई टीम को जाता है, जिसमें चेयरपर्सन एकता भंसाली, चीफ सेक्रेटरी पूजा राठोड़, सेक्रेटरी रीटा जैन, ट्रेज़रर वंदना राठोड़, प्रोजेक्ट हेड अर्चना कोचर और रूपाली भंडारी के संयुक्त प्रयासों ने ‘उड़ान Rubaru 7.0’ को भव्य और यादगार बनाया।
यह आयोजन केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास और प्रतिभा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाला प्रेरक मंच सिद्ध हुआ। ‘उड़ान Rubaru 7.0’ ने यह संदेश दिया कि जब महिलाएँ साथ आती हैं, तो हर दिशा में सफलता की नई उड़ान भरती हैं।
उड़ान’ जैसी पहलें समाज में नारी शक्ति के असली स्वरूप को सामने लाती हैं। आज की महिला सिर्फ़ घर की जिम्मेदारी नहीं निभाती, बल्कि व्यवसाय और नेतृत्व में भी नई मिसाल कायम कर रही है। इस प्रदर्शनी में दिखी उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास देखकर गर्व होता है कि भविष्य सचमुच महिलाओं का है। – माधुरीताई मिसाळ, राज्यमंत्री, महाराष्ट्र सरकार
‘उड़ान Rubaru 7.0’ केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि हर उस महिला की कहानी है जो अपने सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखती है। हमारा उद्देश्य था – हर महिला को यह एहसास दिलाना कि वह किसी से कम नहीं। जब नारी अपनी पहचान स्वयं गढ़ती है, तो समाज की सोच अपने आप बदल जाती है। – एकता भंसाली, चेयरपर्सन, जीतो लेडीज विंग
इस मंच पर हमने महिलाओं को सिर्फ़ अपने उत्पाद नहीं, बल्कि अपने आत्मविश्वास को भी प्रदर्शित करते देखा। ‘उड़ान’ इस बात का प्रमाण है कि जब सहयोग, सृजनशीलता और समर्पण एक साथ आते हैं, तो सफलता निश्चित होती है। यह आयोजन महिला उद्यमशीलता के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम है। – पूजा राठोड़, चीफ सेक्रेटरी,जीतो लेडीज विंग
