महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के कुशल मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर को रेसीडेंसी क्लब में JBN की विशेष बिजनेस मीट भव्य रूप से संपन्न हुई।
इस मीट में JBN के सदस्यों के बीच कुल 3 करोड़ 52 लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ, साथ ही 52 रेफरल्स का आदान-प्रदान भी किया गया। मीट में व्यापारिक सहयोग और नेटवर्किंग के नए अवसरों पर विशेष चर्चा हुई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में जीतो पुणे के सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, JBN अपेक्स सेक्रेटरी चेतन जैन, सेक्रेटरी इंचार्ज जीतो पुणे JBN लक्ष्मीकांत खाबिया, JBN डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन, जीतो पुणे JBN कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, बेला मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित कई JBN सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर JBN चीफ सेक्रेटरी चेतन जैन ने JBN One Mobile App पर विशेष ट्रेनिंग दी, जिससे सदस्यों को अपने व्यापार को डिजिटल रूप से विस्तार देने में सहायता मिली। मीट में बिजनेस प्रेजेंटर के रूप में दक्षा जैन (Daksha Enterprises) ने अपना प्रेजेंटेशन दिया।
मीट के दौरान सदस्यों ने आपसी विकास, नए बिजनेस अवसरों और सहयोग के माध्यम से JBN नेटवर्क को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
JBN केवल व्यापार नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह काम करने वाला प्लेटफॉर्म है। दिवाली जैसे उत्सव पर सभी सदस्यों की भागीदारी से यह नेटवर्क और भी उज्जवल हुआ है। हमारा उद्देश्य है कि हर मीट से नई प्रेरणा और नई संभावनाएँ उत्पन्न हों। – इंद्रकुमार छाजेड़ (चेयरमैन, जीतो पुणे चैप्टर)
JBN नेटवर्क व्यवसायियों के लिए विकास और नवाचार का संगम है। दिवाली के इस पावन अवसर पर हर सदस्य ने एक-दूसरे से जुड़कर नए विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। यही हमारी सामूहिक सफलता की दिशा है। – दिनेश ओसवाल (चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चैप्टर)
दिवाली का त्योहार हम सब मिलकर मनाएँ पर हमारी यह भी जिम्मेदारी है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के घरों में भी रोशनी पहुंचे इसके लिए भी प्रयास करना चाहिए JBN उसमें जरूर आगे बढ़कर काम करेगा। – लक्ष्मीकांत खाबिया (सेक्रेटरी इंचार्ज, जीतो पुणे JBN)
हर मीट विचार, संवाद और सहयोग का संगम होती है। दिवाली के इस अवसर पर JBN मीट ने सदस्यों में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया है। यही भावना हमें आगे बढ़ाती है। – संजय जैन (डायरेक्टर इंचार्ज, JBN पुणे)
JBN सदस्यों की एकजुटता और उत्साह देखकर गर्व होता है। दिवाली की चमक की तरह हमारी यह मीट भी प्रेरणा और प्रगति की रोशनी फैला रही है। इसी एकता में हमारी सफलता का रहस्य है। – राहुल संचेती (कन्वेनर, जीतो पुणे JBN)
