व्यापारिक नेटवर्किंग को नई दिशा : जीतो पुणे चैप्टर के नेतृत्व में सफल आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के दूरदर्शी मार्गदर्शन में 19 नवंबर को होटल ग्रैंड शेरेटन में आयोजित JBN की विशेष बिजनेस मीट अत्यंत प्रभावी और सफल रही।
इस मीट में JBN सदस्यों के बीच कुल 3 करोड़ 03 लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ तथा 55 रेफरल्स का आदान-प्रदान हुआ। इस उपलब्धि ने जैन उद्यमी समुदाय में सहयोग, विश्वास और प्रगति की नई ऊर्जा जगाई।
इस सफल आयोजन में JBN डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, सचिन शहा, कुशल चौहान, रितेश दर्डा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
सभी ने मीट की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और आने वाले समय में इससे भी अधिक प्रभावशाली बिजनेस उपलब्धियाँ जुटाने का संकल्प लिया।
आज की मीट ने यह सिद्ध किया कि जब जैन उद्यमी एक मंच पर एकजुट होते हैं, तो अवसर सीमित नहीं रहते, बल्कि अनंत बन जाते हैं। 3.03 करोड़ रुपये का व्यवसाय JBN परिवार की मजबूत एकता और विश्वास का सशक्त प्रमाण है। – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
हमारे सदस्यों की सक्रियता, पारदर्शिता और गहरी नेटवर्किंग क्षमता ही JBN की वास्तविक शक्ति है। आज संपन्न हुआ व्यवसाय हमारे सामूहिक प्रयासों और मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है। – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
JBN ने बिजनेस नेटवर्किंग को केवल एक लेन-देन प्रक्रिया न मानकर एक मजबूत विश्वास-संबंध में परिवर्तित कर दिया है। आज की मीट ने हर सदस्य में नई प्रेरणा और विकास की नई दिशाएँ खोली हैं। – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर















