युवा उद्यमियों को व्यवसाय की सशक्त शुरुआत के लिए मिला व्यावहारिक मार्गदर्शन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में, युवा उद्यमियों को व्यवसाय की दिशा देने हेतु जीतो यूथ विंग पुणे द्वारा ‘जीतो-प्रेन्योर्स’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
JITO यूथ विंग पुणे के चेयरमैन आकाश ओसवाल एवं चीफ सेक्रेटरी प्रणय भंडारी के नेतृत्व में तथा JIIF समिति के सदस्य हार्दिक लूणावत, निखिल जैन और सीए सुयश बरमेचा की उपस्थिति में दिनांक 14 दिसंबर को महावीर प्रतिष्ठान, पुणे में ‘जीतो-प्रेन्योर्स’ वर्कशॉप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस वर्कशॉप में मार्गदर्शक के रूप में हितेश पोरवाल ने सहभागियों को व्यवसाय की शुरुआत, विचारों की संरचना, मूलभूत अनुपालन (कंप्लायंस) तथा प्रारंभिक चरण में आवश्यक नियोजन पर व्यावहारिक एवं उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम में पूर्व JITO एपेक्स निदेशक धीरज छाजेड़, JITEM उपाध्यक्ष संजय दागा एवं रमेश गांधी, संयोजक आकाश जैन सहित JITEM एपेक्स के सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने इस पहल को युवा उद्यमियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी एवं लाभकारी बताया।















