महाराष्ट्र जैन वार्ता
पारगांव : कर्नाटक केसरी प. पू. गणेशलालजी म.सा. की सुशिष्या तथा वात्सल्य वारिधि प. पू. प्रकाशकंवरजी म.सा. की सुशिष्या प.पू. जयश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का पारगांव स्थित नवनिर्मित जैन स्थानक के उद्घाटन के शुभ अवसर पर मंगल प्रवेश अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पारगांव एवं चौसाळा क्षेत्र से बड़ी संख्या में जैन श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहीं और विहार सेवा में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त किया। प.पू. जयश्रीजी म.सा. के आगमन से संपूर्ण वातावरण धर्ममय एवं भक्तिरस से सराबोर हो गया। जैन स्थानक उद्घाटन के इस अवसर को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं श्रद्धालुओं ने गुरु भगवंत के दर्शन-वंदन कर आत्मिक शांति का अनुभव किया।















