तीन दिवसीय त्रिक्रीड़ा प्रतियोगिता में 350+ खिलाड़ियों की भागीदारी
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : JITO पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में JITO यूथ विंग पुणे द्वारा ‘JITO-अॅथलॉन 2026’ तीन दिवसीय त्रिक्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। डाउनटाउन स्पोर्ट्स एरेना में आयोजित इस प्रतियोगिता ने युवाओं में खेल भावना और संगठनात्मक एकता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
JITO यूथ विंग पुणे के तत्वावधान में आयोजित JITO-अॅथलॉन 2026 में क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसी खेल स्पर्धाओं का समावेश रहा, जिसमें 350 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता के दौरान खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम में JITO एपेक्स अध्यक्ष विजय भंडारी, JATF अॅपेक्स चेयरमैन इंदर जैन, JITO पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड, उपाध्यक्ष अजय मेहता तथा मुख्य सचिव दिनेश ओसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी मान्यवरों ने युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया।
JITO-अॅथलॉन 2026 के शीर्षक प्रायोजक के रूप में मॅजेस्टिक लैंडमार्क्स (संजय मेहता व अमित ललवाणी) ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही सिद्धीविनायक ग्रुप – राजेश सांकला, स्टडी स्मार्ट – चेतन जैन, IBN – अजय मेहता, जयवंत ग्रुप – दिनेश राठोड तथा टॉस प्रायोजक मितेश ओसवाल के सहयोग से आयोजन को व्यापक सफलता मिली।
यह प्रतियोगिता JITO यूथ विंग पुणे के चेयरमैन आकाश ओसवाल और मुख्य सचिव प्रणय भंडारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। कोर कमिटी सदस्य ऋषभ दुगड, स्वराज पगारिया, प्रणव राठोड, निधी चोरडिया, हार्दिक लुणावत, प्रणव मुथा, रोहन शिंगवी के साथ क्रीड़ा संयोजक अभिषेक मुथा एवं सिद्धांत शिंगवी ने आयोजन की सुचारू और प्रभावी रूप से जिम्मेदारी निभाई।
JITO-अॅथलॉन 2026 ने युवाओं में खेल भावना, सहभागिता और सामुदायिक सशक्तिकरण के प्रति JITO यूथ विंग पुणे की प्रतिबद्धता को एक बार फिर सशक्त रूप से सिद्ध किया।
आज के युवाओं में खेलों को लेकर जो जोश और पॉजिटिव एनर्जी दिखी, वह वाकई सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से फिटनेस के साथ-साथ आपसी जुड़ाव भी मजबूत होता है। – अजय मेहता, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
JITO-अॅथलॉन 2026 में युवाओं ने पूरे दिल से हिस्सा लिया, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। खेलों के जरिए हम एक मजबूत और एक्टिव यूथ प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। – आकाश ओसवाल, चेयरमैन, JITO यूथ विंग पुणे
तीन दिनों तक चला यह आयोजन पूरी टीम की मेहनत और खिलाड़ियों के उत्साह का नतीजा है। सभी ने मिलकर इसे एक यादगार अनुभव बना दिया। – प्रणय भंडारी, मुख्य सचिव, JITO यूथ विंग पुणे


















