महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ एवं चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में 7 जनवरी को होटल ग्रैंड शेरेटन, पुणे में आयोजित JBN की बिजनेस नेटवर्किंग मीट उत्साह, सकारात्मक वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस मीट में JBN सदस्यों के बीच कुल 12 करोड़ 89 लाख रुपये का प्रभावशाली व्यवसाय संपन्न हुआ, वहीं 140 रेफरल्स का आपसी आदान-प्रदान किया गया। यह उपलब्धि जैन उद्यमियों के बीच मजबूत विश्वास, सक्रिय नेटवर्किंग और निरंतर बढ़ती व्यापारिक प्रगति का स्पष्ट प्रमाण मानी जा रही है।
इस मीटिंग में JBN की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने की दिशा में दो नए बिजनेस ग्रुप्स के गठन का औपचारिक ऐलान किया गया। इन दोनों ग्रुप्स के माध्यम से आगामी अवधि में JBN की गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।
इसमें चॅम्पियन ग्रुप की जिम्मेदारी रितेश दर्डा, कौशल चौहान और प्रज्ञा खिवंसरा को सौंपी गई, जबकि ब्लास्टर ग्रुप की टीम में राजेश बागरेचा, अमोल पारख और भाविक शहा को शामिल किया गया। दोनों ग्रुप्स के गठन से नेटवर्किंग अधिक केंद्रित, प्रभावी और परिणामदायी होगी, ऐसा विश्वास सदस्यों ने व्यक्त किया।
इस महत्वपूर्ण मीट में वाइस चेयरमैन लक्ष्मीकांत खाबिया, डायरेक्टर इंचार्ज संजय जैन, JBN कन्वेनर राहुल संचेती सहित बड़ी संख्या में JBN सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एक-दूसरे के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सक्रिय सहभागिता दिखाई और आने वाले समय में और अधिक बड़े व्यापारिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प व्यक्त किया।
आज की JBN मीट ने यह साबित कर दिया कि संगठित नेटवर्किंग और स्पष्ट दिशा के साथ जैन उद्यमी बड़े परिणाम दे सकते हैं। 12.89 करोड़ रुपये का व्यवसाय, 140 रेफरल्स और दो नए ग्रुप्स की घोषणा सामूहिक प्रगति की मजबूत नींव है। – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
आज की मीट केवल व्यापार तक सीमित नहीं रही, बल्कि मजबूत विश्वास और संरचित नेटवर्किंग का उदाहरण बनी। 12.89 करोड़ का व्यवसाय, 140 रेफरल्स और दो ग्रुप्स का गठन JBN की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
JBN की आज की मीट में हर सदस्य की सक्रिय भागीदारी स्पष्ट दिखाई दी। हुआ व्यवसाय, रेफरल्स का आदान-प्रदान और नए ग्रुप्स की घोषणा भविष्य में और अधिक सशक्त परिणामों की दिशा तय करती है। – लक्ष्मीकांत खाबिया, वाइस चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
आज की JBN मीट ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सही संरचना और सामूहिक सोच से बड़े व्यापारिक लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। संपन्न हुआ व्यवसाय और नए ग्रुप्स की घोषणा इसी सकारात्मक दिशा का प्रमाण है। – संजय जैन, डायरेक्टर इंचार्ज, JBN पुणे
आज की मीट परिणाम, अनुशासन और सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण रही। 12.89 करोड़ का व्यवसाय, 140 रेफरल्स और दो नए ग्रुप्स का गठन JBN नेटवर्क की मजबूती को और पुख्ता करता है। – राहुल संचेती, कन्वेनर, जीतो पुणे JBN


















