6 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ बेंगलुरु में भी लहराया पुणे का परचम
महाराष्ट्र जैन वार्ता : अभिजित डुंगरवाल
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर ने खेलों के महत्व को दर्शाते हुए 26 खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए बेंगलुरू भेजा था।
यह पहल जैन समाज के बच्चें एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करने के लिए की गई थी। जैसा कि हमने जीतो पुणे चैप्टर के प्रदर्शन में देखा, हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया, जिसके परिणामस्वरूप चैप्टर ने बैंगलोर में भी कुल 15 पदक (6) स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य) जीते।
इन युवा प्रतिभाओं ने न केवल अपने लिए बल्कि पूरे जीतो पुणे चैप्टर के लिए गौरव प्राप्त किया है। जितो पुणे चैप्टर का मानना है कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना भी सिखाते हैं।
जैन समाज में भाईचारा निर्माण करने के लिए एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए जीतो स्पोर्ट बहुत ही अद्भुत कार्य कर रहा है। इस तरह के आयोजनों से न सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है बल्कि खेलों के प्रति जैन समाज में जागरुकता भी बढती है।
चेयरपर्सन जीतो पुणे चैप्टर राजेश साकला, चीफ सेक्रेटरी चेतन भंडारी, दिलीप जैन, कुणाल ओस्तवाल, अमोल कुचेरिया, सुरेश नाबरिया, दीपक जैन, यश ओसवाल, आदित्य लोढ़ा, आयुष पार्लेशा, जीतो स्पोर्ट्स पुणे टीमने सभी खिलाड़ियों को अद्भुत जीत के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
