हांडेवाड़ी ट्रेड मार्केट तथा संतोष ग्रुप के डायरेक्टर संतोष जैन ने व्यक्त की अपनी राय
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : हमारा पुणे सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मानचित्र पर भी है। इस शहर की एक अलग पहचान है, प्रतिष्ठा है। पुणे लगातार हर दिशा में आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में शहर का विस्तार हुआ है और भविष्य में भी इसका विस्तार जारी रहेगा।
हांडेवाड़ी ट्रेड मार्केट और संतोष ग्रुप के डायरेक्टर संतोष जैन ने कहा, हमें ऐसे विधायकों की जरूरत है जो पुणे के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना बनाएं, महाराष्ट्र में इस वक्त विधानसभा चुनाव का घमासान जारी है. हर प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग विकास कार्यों का वादा कर रहा है। इसमें मतदाता अपनी उम्मीदें भी जाहिर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एक मतदाता और शहर के सफल व्यवसायी के रुप में जाने जानेवाले संतोष जैन ने भावी विधायकों से अपनी कुछ अपेक्षाएं व्यक्त की हैं। संतोष जैन ने कहा कि पुणे एक ऐसा शहर है जिसे हर कोई चाहता है। ऐसे कई लोग हैं जो शिक्षा या नौकरियों के लिए पुणे में आते हैं और यहीं बस जाते हैं।
पिछले कुछ सालों में यह संख्या काफी बढ़ी है। इसलिए शहर की हर दिशा में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की जरूरत है। खासकर पर्याप्त पानी, बड़ी सड़कें, कनेक्टिविटी, वृक्षारोपण के लिए भावी विधायकों को प्रयास करने चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार से शहर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रिंग रोड, मेट्रो जैसी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का आग्रह करनेवाले विधायक पुणे में चाहिए।
व्यवसायियों की समस्याओं को सुलझाने की पहल करें
पुणे राज्य में व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है. इसलिए विधायकों को व्यापारियों और व्यवसायियों की समस्याओं को सरकारी नियम-कानून के स्तर पर सुलझाने की पहल करनी चाहिए. पुणे शहर में देश के कई महत्वपूर्ण उद्योग और व्यापार दिग्गज रहते हैं. जाहिर है विधायकों को योजनाएं बनाते हुए उनको भी विश्वास में लेने की जरुरत है. अगर महत्वपूर्ण परियोजनाएं, कुछ निवेश, कुछ बड़े उद्योग पुणे में लाने का प्रयास किये जाएं तो शहर में रोजगार बढ़ेगा. इससे व्यापार बढ़ता है, टैक्स बढ़ता है, जिसका फायदा शहर के विस्तृत विकास को मिल सकता है. पुणे के भावी विधायकों को इस बारे में आग्रहपूर्वक सोचना चाहिए। – संतोष जैन, डायरेक्टर, संतोष ग्रुप
इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखें विधायक
– जिन परियोजनाओं के लिए महानगरपालिका योजना बना रही है, उन्हें कभी-कभी राज्य सरकार से मंजूरी एवं समर्थन तथा धन की आवश्यकता होती है। विधायकों को प्राथमिकता के तौर पर इसके लिए प्रयास करने चाहिए।
– कुल मिलाकर, हमें अपने पुणे शहर को रहने योग्य बनाने के लिए तदनुसार योजना बनानी चाहिए, इसलिए विधायकों को मनपा और राज्य सरकार के बीच एक कड़ी के रूप में काम करना चाहिए।