महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जितो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ ने जितो वर्ल्ड ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया है, जिससे जितो के सभी सदस्यों की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकती है। इस ऐप के माध्यम से सदस्यों की जानकारी को आसानी से अपडेट और संशोधित किया जा सकता है, जिससे नेटवर्किंग के अवसर बढ़ेंगे और व्यापारिक वृद्धि में सहायता मिलेगी।
जितो पुणे के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया, खजिनदार दिलीप बीनाकिया, सह सचिव अड्वोकेट विशाल शिंगवी और सह खजिनदार रुपेश कोठारी ने जितो के सभी सदस्यों को एक साथ लाने और उनके व्यापारिक विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं।
जितो मेन विंग, लेडीज विंग और यूथ विंग के माध्यम से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सदस्यों के बीच अच्छे संबंध स्थापित हो रहे हैं और व्यापार में वृद्धि के साथ-साथ नई जानकारियां भी साझा की जा रही हैं।
जितो वर्ल्ड ऐप में जितो के विभिन्न उपक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध है, जिससे सदस्यों को हर विभाग में चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सकती है। इस पहल से जितो सदस्यों को एक मंच पर लाकर उनके व्यापारिक और व्यक्तिगत विकास में सहायता मिलेगी।
जितो सदस्यों को जीतो वर्ल्ड ऐप डाउनलोड करके अपने नेटवर्किंग का विस्तार करने के लिए अवश्य ही प्रोत्साहन मिलेगा। मैं आप सभी से आवाहन करता हू की,आप ये ॲप जरूर डाउनलोड करे । लक्ष्मिकांत खाबिया, सेक्रेटरी जीतो, पुणे
