महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे: जीतो पुणे JBN द्वारा जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में होटल शांताई में JBN मीट का आयोजन हुआ। इस मीट में JBN मेंबर्स के बीच 80 करोड़ 90 लाख का व्यवसाय हुआ।
इस दौरान 44 रेफरल पास हुए और 26 वन-टू-वन बिजनेस मीटिंग्स संपन्न हुईं। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर मंजू फड़के ने महिला दिवस के खास मौके पर सभी का हौसला बढ़ाया, वहीं अमोल शाह ने ‘एजुकेशन स्लॉट’ के माध्यम से नारी शक्ति के महत्व को दर्शाया।
5 मार्च को हुई JBN मीट के दौरान इसकी जानकारी दी गई। इस मीट में पुणे JBN के सेक्रेटरी इनचार्ज लक्ष्मीकांत खाबिया, डायरेक्टर इनचार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, को-कन्वेनर बेला मुथा, प्रेसिडेंट पराग दोशी, वाइस प्रेसिडेंट कौशल शहा, सेक्रेटरी जेसल शहा सहित JBN के कई मेंबर्स उपस्थित थे।
