समाजसेवा और दानशीलता में अग्रणी भूमिका
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : दानवीर उद्योगपति प्रकाश धारीवाल का जन्मदिन पुणे के आदिनाथ जैन स्थानक में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस विशेष अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध उद्योगपति राजेशजी मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आदिनाथ जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष अनिल नाहर, महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क के संपादक अभिजीत डुंगरवाल, सकल जैन समाज के बालासाहेब धोका, दुगड़ ग्रुप के रविंद्र दुगड़, नितिन चोरडिया, गणेश ओसवाल, जीतो पुणे के सचिव लक्ष्मीकांत खाबिया, डॉ. धनराज सुराणा, संजय सांकला, नरेंद्र छाजेड़ और नेमीचंद सोलंकी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उद्योगपती प्रकाश धारीवाल देशभर के विभिन्न जैन स्थानकों, जैन मंदिरों और धार्मिक स्थलों में बड़े पैमाने पर दान देते आए हैं। ज़रूरतमंदों की मदद के लिए वे हमेशा आगे रहते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्नदान और धार्मिक संस्थानों में सहयोग देने में वे अग्रणी हैं।
उनकी समाजसेवा सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी उदारता की सराहना की, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके भविष्य के सामाजिक कार्यों के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
