प्रसिद्ध उद्यमी फूलचंद बांठिया एवं चंचला बांठिया की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जनसेवा फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए नवीन कौशल विकास केंद्र में सिलाई क्लास का उद्घाटन सोमवार (10 मार्च) को प्रसिद्ध उद्यमी फूलचंद बांठिया एवं चंचला बांठिया के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत, महिलाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण एवं स्वावलंबन प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है।
इस अवसर पर जनसेवा फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. विनोद शाह, ट्रस्टी सचिव मीना शाह, ट्रस्टी दानेश शाह, कैलाश पटेल, सीएसआर विभाग के निदेशक सुरेंद्र कुमार तथा फाउंडेशन के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद शाह ने बांठिया दांपति का परिचय कराया और बताया कि कैसे उन्होंने शून्य से एक सफल उद्योग खड़ा किया तथा वर्दी निर्माण के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। साथ ही, उन्होंने कई सामाजिक संगठनों को भी उदारतापूर्वक सहयोग दिया है और जनसेवा फाउंडेशन की निरंतर सहायता की है।
मीना शाह ने कौशल विकास केंद्र की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं से इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की अपील की। फूलचंद बांठिया ने कहा, “कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।”
उन्होंने बताया कि गारमेंट क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हैं, विशेष रूप से यूनिफॉर्म की मांग बहुत अधिक है। उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि यदि वे समर्पण भाव से इस प्रशिक्षण को पूरा करेंगी, तो उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
साथ ही, उन्होंने उत्पादन केंद्र स्थापित करने में हर संभव सहायता देने का वचन दिया। उन्होंने जनसेवा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना भी की।
कार्यक्रम में ट्रस्टी दानेश शाह एवं सुरेंद्र कुमार ने महिलाओं को शुभकामनाएं दीं, जबकि कैलाश पटेल ने आभार व्यक्त किया।
