महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : विश्व नवकार महामंत्र दिवस (9 अप्रैल) के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज पुणे की मुद्रा सोसायटी में नवकार प्रभावना रथ का भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन JITO अपेक्स के माननीय अध्यक्ष कांतिभाई ओसवाल एवं JITO पुणे के चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के सक्रिय प्रयासों से सम्पन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर जीतो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़ सहित अनेक गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे जिनमें अजय मेहता, लक्ष्मीकांत खाबिया, दिलीप विनायकिया, रूपेश कोठारी, विशाल शिंगवी, संजय जैन, संतोष जैन, अमोल कुचेरिया, संजय राठोड, आनंद चोरडिया, सुरेश नाब्रिया, अमित सोलंकी, ललित शिंगवी, एकता भन्साळी, खुशाली चोरडिया प्रकाश संचेती, अशोक ओसवाल, नंदलाल कुंकूलोळ, कमल रांका, रणजीत ओसवाल, भरत बाफना, प्रकाश जैन, पंकज भंडारी, किशोर मुथा, दिनेश मुथा, शितल भंडारी, अनूप गुजर, सुनील शाह, सुरेश शहा एवं मुद्रा सोसायटी परिवार प्रमुख रूप से शामिल थे।
शंकेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की पावन छात्रछाया में यह कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने नवकार महामंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज को इस आध्यात्मिक भावयात्रा से अधिक से अधिक जुड़ने की प्रेरणा दी।
यह रथ यात्रा 9 अप्रैल को SP कॉलेज मैदान, पुणे में आयोजित होने वाले विशाल नवकार महामंत्र स्थापना कार्यक्रम के प्रति जनजागृति लाने हेतु पूरे पुणे शहर में भ्रमण कर रही है। इस आयोजन की सफलता में जीतो के करण एवं रेशमा ने विशेष मेहनत और योगदान दिया।
500 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया है, जो इसकी लोकप्रियता और समाज की आस्था को दर्शाता है।
