सजक संथारा व्रत ग्रहण का आज चौबीसवा दिन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : श्रमण संघ की उपप्रवर्तिनी, महासाध्वी रत्ना, आनंद–उज्ज्वल प्रमोद कुल की ज्येष्ठ साध्वी डॉ. प. पू. श्री प्रियदर्शनाजी म.सा. (छोटे बाई म.सा.) ने 16 मार्च 2025 को प्रातः 09:30 बजे पुणे के कोथरुड में संथारा व्रत ग्रहण किया। व्रत के चौबीसवें दिन केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने दर्शन किए।
इस अवसर पर मा. नगरसेवक प्रवीण चोरबोले, विलास राठोड, अनिल भन्साळी, जितू तातेड, राजेश गोठी, आनंद छाजेड, महाराष्ट्र जैन वार्ता के संपादक अभिजीत डूंगरवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे।
