परिवर्तन चातुर्मास 2025 : प्रवचन और भक्ति से गूंजा शत्रुंजय मंदिर परिसर
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत आयोजित धर्म यात्रा समापन समारोह का आयोजन दिनांक 2 जुलाई 2025, बुधवार को सुबह 9:00 शत्रुंजय मंदिर परिसर, कोंढवा में अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। जैन श्रावक संघ कोंढवा के तत्वाधान मैं इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम उपाध्याय प्रवर प. पू. श्री प्रवीणऋषिजी म. सा., विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। मधुर कंठी प. पू. श्री तीर्थेशऋषिजी म. सा. (ठाणा-2), प. पू. डॉ. श्री आदर्शज्योतीजी म. सा. (ठाणा-3), एवं प. पू. श्री सुनंदाजी म. सा. (ठाणा-6) ने अपने-अपने प्रवचनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया। साथ ही जिन शासन की महिमा का बखान किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार की विशेष मेज़बानी रही।
इस परिवार के प्रमुख सदस्यों में सक्करबाई चोरडिया, रोशन लोढा, अनिल धारिवाल, राजेश सालेचा, राहुल कर्नावट, मितेश जैन, दिलीप पोखर्णा, विजय गुगळे, अमित मुनोत आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन कोंढवा संघ के अध्यक्ष दिलीप कटारिया, सेक्रेटरी अभिजीत डुंगरवाल, राहुल कर्नावट इन्होने किया।
6 जुलाई 2025 को शत्रुंजय मंदिर से वर्धमान संस्कृतिक केंद्र तक प. पू. उपाध्याय प्रवीणऋषिजी म. सा. का स्वागत जुलूस के साथ, चतुर्विध संघ की उपस्थिति में चातुर्मास प्रवेश होने जा रहा है। इस प्रवेश में आप सभी को सह परिवार सम्मिलित होने का आमंत्रण आदिनाथ संघ के अध्यक्ष अनिल नहार चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील नहार स्वागत अध्यक्ष राजश्री पारख इन्होंने दिया है।
