महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में होटल ग्रैंड शेरेटोन में JBN बिजनेस मीट का आयोजन 2 जुलाई को किया गया।
इस मीट में JBN मेंबर्स के बीच कुल 11 करोड़ 08 लाख रुपये का व्यवसाय संपन्न हुआ। बैठक के दौरान कुल 56 रेफरल पास किए गए। इस महत्वपूर्ण मीटिंग में जितो पुणे JBN के सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खाबिया, JBN के डायरेक्टर इनचार्ज संजय जैन, कन्व्हेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, प्रेसिडेंट पराग दोशी, सेक्रेटरी जेसल शहा सहित JBN के कई सदस्य उपस्थित थे।
मीटिंग के दौरान बिजनेस नेटवर्किंग को नए आयाम देने और व्यापारिक अवसरों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस मीट में प्रीतम चोपड़ा और पीयूष शहा इन्होने बिजनेस प्रेजेंटेशन दिया।
“JBN मीट्स के माध्यम से पुणे के उद्योजकों को एक सशक्त मंच मिला है जहाँ पर वे एक-दूसरे के व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ नए अवसर भी निर्माण कर रहे हैं। 11 करोड़ से अधिक का बिझनेस इस बात का प्रमाण है कि हमारी नेटवर्किंग दिशा में आगे बढ़ रही है।” – लक्ष्मीकांत खाबिया, सेक्रेटरी, जितो पुणे JBN
