MACCIA अध्यक्ष ललित गांधी ने न्यायमूर्ति भूषण गवई को सौंपा ज्ञापन, खंडपीठ स्थापना को बताया न्यायोचित कदम
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के अध्यक्ष ललित गांधी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई से गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कोल्हापुर खंडपीठ की स्थापना की मांग को लेकर एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माननीय न्यायमूर्ति भूषण गवई ने कहा “मैं पिछले पांच वर्षों से कोल्हापुर खंडपीठ के पक्ष में हूं।” उनकी यह स्पष्ट और दृढ़ प्रतिक्रिया पश्चिम महाराष्ट्र के नागरिकों और व्यावसायिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आश्वासन के रूप में देखी जा रही है। कोल्हापुर खंडपीठ की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग को अब देश के शीर्ष न्यायाधीश का समर्थन प्राप्त होने से इस दिशा में सकारात्मक प्रगति की उम्मीद बढ़ी है।
ललित गांधी ने इस अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधीश को MACCIA के 52वें शेठ वालचंद मेमोरियल लेक्चर के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और संगठन के शताब्दी वर्ष का विशेष स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक आराध्ये, न्यायमूर्ति मनीष पितळे, महाराष्ट्र के महाधिवक्ता वीरेंद्र सराफ, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अस्मिता वैद्य, हर्ष संकलेचा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
MACCIA ने स्पष्ट किया है कि वह कोल्हापुर खंडपीठ की न्यायसंगत मांग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी संबंधित संस्थाओं से सहयोग की अपील करता है।
