प्लैटिनम ग्रुप बने प्रायोजक, पुरानी LT टीम के कार्यकाल में हुआ 177 करोड़ का व्यवसाय
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के नेतृत्व में जेबीएन पुणे रेफरल ग्रुप द्वारा लोनावला के सुरम्य रिदम रिसॉर्ट में JBN सोशल्स गेटअवे का भव्य आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय सोशल में प्लैटिनम ग्रुप के करण जैन की प्रायोजक भूमिका उल्लेखनीय रही। आयोजन में 80 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। 5 जुलाई को सुबह 11:30 बजे सदस्यों का रिदम रिसॉर्ट में भव्य स्वागत हुआ।
ग्रैंड ओक बैंक्वेट में आयोजित स्वागत समारोह में सभी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इसके बाद नमन जैन द्वारा आयोजित रोचक क्विज शो ‘प्रश्न का जश्न’ में सदस्यों ने अपनी बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करते हुए आयोजन को और भी जीवंत बनाया।
कार्यक्रम की शाम जेबीएन ‘शाम-ए-शानदार गाला नाइट’ के रूप में मनाई गई, जिसमें अंश और उधमी बैंड की लाइव प्रस्तुति ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। यह आयोजन नेटवर्किंग, मित्रता और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ाने का एक सशक्त मंच साबित हुआ।
समारोह के दौरान यह जानकारी साझा की गई कि पूर्व LT टीम के कार्यकाल में कुल 177 करोड़ रुपये के व्यवसाय का आदान-प्रदान हुआ। इस कार्यकाल में इंडस्ट्रियल विझीट, क्रिकेट टूर्नामेंट और अन्य अनेक प्रभावशाली कार्यक्रमों के माध्यम से मेंबर्स को सक्रिय बनाए रखा गया।
इस समय जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 की अवधि के लिए नई LT टीम की भी घोषणा की गई। इस टीम में JBN मीटिंग को-ऑर्डिनेटर के रूप में सचिन शाह, रितेश दर्डा और कुशल चौहान की नियुक्ति की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने नवगठित टीम को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन को सफल बनाने में जीतो पुणे चैप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी एवं JBN सेक्रेटरी इंचार्ज लक्ष्मीकांत खाबिया, ट्रेजरर दिलीप जैन, को-ट्रेजरर रूपेश कोठारी, जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शिंगवी, पुणे JBN डायरेक्टर इनचार्ज संजय जैन, कन्वेनर राहुल संचेती, को-कन्वेनर राहुल मुथा, को-कन्वेनर बेला मुथा, मीटिंग को-ऑर्डिनेटर पराग दोशी, कौशल शाह और जैसल शाह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
“JBN केवल व्यापार का मंच नहीं, यह विश्वास, संबंध और नेतृत्व निर्माण का संगम है। लोनावला समागम ने हमारी एकजुटता और ऊर्जा को नई पहचान दी है।” – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चैप्टर
“हर सफल आयोजन के पीछे एक संगठित सोच और मजबूत टीम वर्क होता है। लोनावला समागम में JBN पुणे ने फिर साबित किया कि जब हम एक साथ होते हैं, तो असंभव कुछ भी नहीं रहता।” – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चैप्टर
“व्यवस्थित नेटवर्किंग ही व्यवसाय को स्थायी गति देती है। लोनावला में JBN मेंबर्स की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि हम संबंधों के साथ-साथ परिणामों में भी अग्रणी हैं।” – लक्ष्मीकांत खाबिया, JBN सेक्रेटरी इंचार्ज
“हर सफल आयोजन में नेतृत्व नहीं, लीडर्स की टीम होती है। लोनावला समागम JBN पुणे की टीम भावना और समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण है।” – संजय जैन, डायरेक्टर इनचार्ज, JBN पुणे
“सिर्फ मीटिंग नहीं, अनुभव देने का नाम है JBN सोशल्स। लोनावला समागम ने मनोरंजन, नेटवर्किंग और सीखने को एक मंच पर लाकर अद्भुत संतुलन रचा।” – राहुल संचेती, कन्वेनर, JBN पुणे
“JBN जैसे मंच का हिस्सा बनना गर्व की बात है। इस आयोजन को प्रायोजित करना मेरे लिए केवल सामाजिक योगदान नहीं, बल्कि एक रिश्तों से जुड़ा आत्मीय अनुभव था।” – करण जैन, प्रायोजक – प्लैटिनम ग्रुप
