पुणे में भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई आठई तप की धारणा, 18 जुलाई से आरंभ होगा तप
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत, परम पूज्य उपाध्याय श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. (आदि ठाणा-२), दक्षिणज्योती प. पू. श्री आदर्शज्योतीजी म.सा. (आदि ठाणा-३), जिनशासन गौरव प. पू. श्री सुनंदाजी म.सा. (आदि ठाणा-६), एवं समस्त साधुवृंद के पावन सान्निध्य में, आचार्य सम्राट आनंदऋषिजी महाराज साहेब की 126वीं जन्म जयंती के पावन निमित्त “आठई महोत्सव” का आयोजन किया गया है।
इस शुभ अवसर पर, पूरे भारतवर्ष से 2100 से अधिक श्रद्धालु आठ उपवास (आठई तप) का संकल्प लेकर, अपने आराध्य गुरुदेव के चरणों में तप रूपी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह तप 18 जुलाई से आरंभ होगा, जिसकी धारणा आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को पुणे में भावपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस महान तप महोत्सव के लाभार्थी स्वर्गीय चंद्रकलाबाई पोपटलालजी नहार की पुण्य स्मृति में सुनील नहार, सपना नहार, सचिन नहार, स्वाती नहार, डॉ. प्रितेश मुनोत, श्रिया मुनोत, डॉ. श्रुति नहार, डॉ. प्रिया नहार, संदेश नहार एवं राजेंद्र मुथा, सुनीता मुथा, सुखी परिवार चिंचवड़ ने लिया है।
तपस्वियों की विशेष व्यवस्था
धारणा एवं पारणा के सभी तपस्वियों की सेवा की संपूर्ण व्यवस्था कोंढवा जैन श्रावक संघ द्वारा की गई है, जिन्होंने इस महापुण्य अवसर पर उत्तम सेवाभाव से भागीदारी निभाई है।
