महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : कोंढवा जैन श्रावक संघ के लगभग 400 सेवाभावी पदाधिकारियों ने संघ के अध्यक्ष दिलीप कटारिया, सेक्रेटरी अभिजीत डुंगरवाल, डॉक्टर अंकिता लोढ़ा के नेतृत्व मैं तपस्वियों की धारणा के भोजन की संपूर्ण व्यवस्था कोंढवा जैन श्रावक संघ द्वारा समर्पित भावना से की गई।
