TPF पुणे द्वारा ‘मिशन दृष्टि’ के अंतर्गत सुमति बालवन व सेंट एंथनी स्कूल में शिविर का आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) पुणे द्वारा शुक्रवार, 18 जुलाई को ‘मिशन दृष्टि’ अभियान के अंतर्गत सुमति बालवन और सेंट एंथनी स्कूल में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस सेवा उपक्रम में कुल 1800 छात्रों और 15 शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों का नेत्र परीक्षण कर एक सराहनीय कार्य संपन्न किया गया। सुमति बालवन में ASG आई हॉस्पिटल की टीम ने सेवा प्रदान की, जबकि सेंट एंथनी स्कूल में डॉ. मनीष मेहता के निर्देशन में मनीष ऑप्टिशियन द्वारा नेत्र जांच की गई।
परीक्षण में दृष्टि संख्या, रिफ्रैक्टिव एरर तथा अन्य नेत्र विकारों की जांच की गई। जिन्हें चश्मे या विशेष चिकित्सा की आवश्यकता पाई गई, उन्हें फॉलो-अप के लिए रेफर किया गया।
शिविर की शुरुआत सुमति बालवन में ऋषभ सुराणा और सेंट एंथनी स्कूल में मयूरी सुराणा के स्वागत भाषण से हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के रूप में मोनाली काशीद, सचिन सुभाष मतुरावाला, मनीषा लडकत, डॉ. शरयू गोले और इंग्रिड मैकफारलैंड उपस्थित रहे। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, भिक्षु मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारीगण तथा कन्या मंडल व किशोर मंडल की युवा शक्ति ने सक्रिय भूमिका निभाई।
TPF पुणे टीम से मनोज तलेसरा, भूषण कोटेचा, राजेश भंसाली, राशि मरलेचा, भक्ति समदरिया, भूषण चोरडिया, हर्षद सुराणा सहित कई सदस्यों ने सेवा कार्य को सफल बनाया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने इस सामाजिक सेवा प्रयास की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
‘मिशन दृष्टि’ के माध्यम से TPF पुणे समाज सेवा की अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर निभा रहा है।
