प. पु. प्रवीणऋषिजी म.सा. की प्रेरणा से 22 श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक तप; संगीत मंडल की प्रस्तुति से भाव-विभोर हुआ माहौल
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : औंध, बाणेर, बालेवाड़ी, पिंपले निलख और पाषाण (ABBPP) क्षेत्र के 22 श्रद्धालु तपस्वियों की अठाई तप साधना की अनुमोदना हेतु पाषाण में एक भावनात्मक भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम सुनील नहार, सचिन नहार इनके निवास स्थान पर संपन्न हुआ, जहां श्रद्धा, साधना और संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर भोसरी स्थित आनंद भक्ति परिवार द्वारा संगीतमय भावसंगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति के भाव में डुबो दिया।
अनुभवी संगीत मंडल की सजीव प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। इस तप आयोजन की प्रेरणा स्त्रोत बने प. पू. उपाध्याय श्री प्रवीणऋषिजी म.सा., जो जून माह में ABBPP क्षेत्र में पधारे थे।
अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को अठाई तप जैसे कठिन व्रत की ओर प्रेरित किया। उनकी उस प्रेरणा को आत्मसात करते हुए, क्षेत्र के 22 श्रद्धालुओं ने एक साथ अठाई तप का संकल्प लिया और उसे दृढ़ता से पूर्ण कर अनुशासन, श्रद्धा और आत्मनिष्ठा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
भक्ति संध्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए उनकी आध्यात्मिक साधना को नमन किया। कार्यक्रम के समापन पर मंगल भावना के साथ तपस्वियों का अभिनंदन किया गया। इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया सुनिल-सचिन नहार परिवार, चेतन राका और संतोष नवलखा इन्होंने।
