संगठित और सुसंस्कृत वातावरण में हुआ वैवाहिक परिचय सत्र : अभिभावकों में दिखी संतुष्टि
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : JITO Matrimony वैवाहिक संवाद सत्र का आयोजन JITO पुणे चॅप्टर के चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़ और चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल के मार्गदर्शन में अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में यह कार्यक्रम समाज के लिए एक प्रेरक पहल बनकर उभरा, जिसमें वैवाहिक समन्वय के क्षेत्र में संगठित प्रयास देखने को मिले। उपस्थित अभिभावकों और प्रतिभागियों को यह आयोजन एक सकारात्मक और सुसंस्कृत अनुभव के रूप में याद रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान मार्गदर्शक मंडल ने बताया कि JITO सिर्फ व्यापार तक सीमित न रहकर सकल जैन समाज के हितार्थ अनेक स्तरों पर कार्यरत है। JITO Matrimony इसी सामाजिक सेवा भावना की कड़ी है, जिसके अंतर्गत योग्य युवक-युवतियों के लिए आदर्श जीवनसाथी चयन को एक सुरक्षित और आधुनिक प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा रहा है।
JITO Matrimony की वेबसाइट पर जाकर अभिभावक या युवक-युवती अपना बायोडाटा प्रोफाइल अपलोड कर सकते हैं और आयु, गोत्र, शहर, व्यवसाय आदि के अनुसार फ़िल्टर लगाकर उपयुक्त जीवनसाथी के लिए चयन प्रक्रिया कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शक व गोपनीयता युक्त है।
इस विशेष संवाद सत्र में केवल 25 से 27 अभिभावकों और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था। हर एक परिवार से व्यक्तिगत रूप से काउंसलिंग की गई और JITO Matrimony वेबसाइट के उपयोग, बायोडाटा प्रोसेसिंग व प्रोफाइल प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों ने इस संवाद को अत्यंत लाभदायक बताया।
JITO टीम ने बताया कि जो लोग वेबसाइट पर प्रोफाइल नहीं बना सकते, वे JITO Matrimony की रेफरल टीम के माध्यम से भी बायोडाटा शेयर कर सकते हैं। साथ ही हर महीने की तीसरी शनिवार को JITO Gangadham Chowk स्थित CRU Mall में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक जानकारी हेतु मार्गदर्शन केंद्र संचालित किया जाता है। इसमें भाग लेने हेतु पूर्व पंजीकरण आवश्यक है।
सभी उपस्थित अभिभावकों ने JITO की इस सेवा भावना की प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि JITO विगत 10 वर्षों से वैवाहिक संवाद सत्रों के माध्यम से जैन समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और भविष्य में भी समाज की आवश्यकताओं के अनुसार निरंतर सेवा करता रहेगा।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि JITO आज राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शिक्षा, रोजगार, व्यापार, वैवाहिक समन्वय और समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
JITO Matrimony इस सामाजिक दृष्टिकोण का एक सशक्त स्तंभ है, जो जैन युवाओं के लिए सुसंस्कारयुक्त और समर्पित जीवनसाथी चयन की दिशा में सशक्त माध्यम बन रहा है। इस सफल आयोजन के लिए JITO पुणे चॅप्टर चेयरमैन इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सुनील सांखला एवं सचिन जैन इन्होंने किया।
“JITO Matrimony के माध्यम से हम जैन समाज के युवाओं को सिर्फ योग्य जीवनसाथी ही नहीं, बल्कि सुसंस्कारित और समर्पित पारिवारिक जीवन की दिशा भी दे रहे हैं। यह प्रयास केवल वैवाहिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतिबिंब है।” – इंद्रकुमार छाजेड़, चेयरमैन, जीतो पुणे चॅप्टर
“आज की पीढ़ी को आधुनिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुरक्षित और पारदर्शी जीवनसाथी चयन देना हमारी प्राथमिकता है। JITO Matrimony इसी उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है, जिससे समाज में विश्वास और सहजता का वातावरण बनता है।” – दिनेश ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी, जीतो पुणे चॅप्टर
“यह आयोजन हमारे समर्पित प्रयासों का परिणाम है, जहां हर परिवार को मार्गदर्शन, सहयोग और आत्मीयता का अनुभव हुआ। JITO Matrimony अब केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज के उत्थान का माध्यम बन चुका है।” – सुनील सांखला, Convenor, JITO पुणे चॅप्टर
