परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत गुरु आनंद जन्मोत्सव के निमित्त आठ्ठई मोहत्सव के लिये पुणे पोलिस आयुक्त अमितेश कुमार जी को सादर आमंत्रण दिया गया। यह आमंत्रण आदिनाथ संघ अध्यक्ष अनिल नहार, चातुर्मास समिति अध्यक्ष सुनील नहार, स्वागत समिती अध्यक्ष राजश्री पारख इनकी औरसे प्रवीण चोरबेले, अनील भन्साळी, अभिजीत डुंगरवाल ने दिया।
महाराष्ट्र जैन वार्ता
