आचार्य आनंदऋषिजी म. सा. की 126वीं जयंती पर वडगावशेरी स्थानक भवन में भावपूर्ण आयोजन
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : वर्धमान ग्रुप की संकल्पना से वडगावशेरी जैन स्थानक भवन में आचार्य भगवंत आनंदऋषिजी म. सा. की 126वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर उनके जीवन पर आधारित नए भक्ति गीत “आनंद गुरुवर थाने शिष नमाओ म्हा…” का विमोचन एक भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
इस गीत का लोकार्पण ज्ञान आराधिका संगठन के प्रिय प. पू. डॉ. श्री प्रणवदर्शनाजी म. सा. तथा मधुर वक्ता प. पू. श्री ईशदर्शनाजी म. सा. के पावन सान्निध्य में किया गया। यह गीत गुरुदेव के जीवन की प्रेरणाओं से ओतप्रोत है और साधकों को गुरुभक्ति से जोड़ता है।
इस गीत के विमोचनकर्ता एवं लाभार्थी परिवार आशिष बोरा, अनुप बोरा एवं समस्त बोरा परिवार (वडगावशेरी) रहे, जिनकी आस्था व समर्पण इस आयोजन में विशेष रूप से देखने को मिला। इस पावन अवसर पर समाज के अनेक प्रतिष्ठित एवं सन्मानीय महानुभावों की उपस्थिति रही, जिनमें महावीर नहार, चंद्रकांत पगारिया, गौतम बुरड, संतोष कटारिया, शांतीलाल बोरा आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।
इस गीत को सूरत की प्रसिद्ध गायिका अभिलाषा भाटिया ने मधुर स्वर में गाया, तथा इसके गीतकार भी स्वयं अभिलाषा भाटिया ही हैं। उनके भावपूर्ण गायन ने पूरे वातावरण को गुरुभक्ति से सराबोर कर दिया।
गीत की संकल्पना गौरव कोठारी, हर्षद बलदोटा, अमोल बोगवत एवं धीरज फिरोदिया की थी, जिनके समर्पित प्रयासों से यह गीत आकार ले सका और समाज को एक अनमोल भक्ति रचना प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु वर्ग ने इस भक्ति गीत के माध्यम से आचार्य आनंदऋषिजी म. सा. के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की तथा उनकी शिक्षाओं को पुनः स्मरण किया। इस अवसर ने पूरे समाज में भक्ति, एकता और संत प्रेरणा का दिव्य संचार किया।
