राजस्थान सरकार और महाराष्ट्र में बसे अप्रवासी राजस्थानियों के बीच नया सेतु
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : महाराष्ट्र में बसे अप्रवासी राजस्थानियों से संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत राजस्थान फाउंडेशन ने अपना पुणे चैप्टर औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दिया है। इस फाउंडेशन की अध्यक्षता राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की जाती है।
मुख्यमंत्री के निर्दश और अनुमोदन के अनुसार, मंगलचंद चौधरी को पुणे चैप्टर का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उन्हीं के नेतृत्व में कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है, जिसमें राजेंद्र बाठिया को उपाध्यक्ष, रमेश कासट को सचिव, रमेश चौधरी को संयुक्त सचिव, इंद्रकुमार छाजेड को कोषाध्यक्ष, सुभाष अग्रवाल को सांस्कृतिक मंत्री, डॉ. रविंद्र मिनियार को निवेश मंत्री, ओमप्रकाश चौधरी को समन्वय मंत्री, महेन्द्र व्यास को संगठन मंत्री तथा संजय खंडेलवाल को युवा विकास मंत्री नियुक्त किया गया है।
यह नया चैप्टर महाराष्ट्र में रह रहे राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच संवाद, सहयोग और विकास का सेतु बनेगा। इसका उद्देश्य अप्रवासी राजस्थानियों को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से जोड़ना, साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना है।
पुणे चैप्टर भविष्य में सांस्कृतिक मेल-जोल, सामुदायिक सहभागिता और विकासात्मक गतिविधियों का एक सक्रिय केंद्र बनने की दिशा में कार्य करेगा।
