पुणे में आयोजित होगा अर्हम् पुरुषकार मेडिटेशन शिबिर
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : वर्धमान संस्कृतिक, पुणे में एक विशेष ध्यान शिबिर “Arham Purushakar Meditation For All” का आयोजन होने जा रहा है। यह शिबिर गुरुदेव ऋषि प्रवीण के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में रविवार, 31 अगस्त 2025 को प्रातः 6:00 से 9:00 बजे तक संपन्न होगा।
इस ध्यान शिबिर का उद्देश्य साधकों को मन की शांति, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराना है।
आयोजकों का कहना है कि यह शिबिर प्रतिभागियों के लिए “Meditate to Elevate – ध्यान से जीवन को ऊँचाई दें” का अद्भुत अवसर लेकर आया है।
कार्यक्रम आयोजकों ने पुणे सहित आसपास के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस ध्यान साधना का लाभ उठाकर अपने जीवन में नई ऊर्जा और संतुलन स्थापित करें।
मोबाईल नंबर : 9422066607 / 9850017046
पंजीकरण लिंक : https://rzp.io/rzp/YVyF5Gjb
पंजीकरण हेतु QR कोड भी उपलब्ध है।















