महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत आयोजित संवसरी महापर्व के चतुर्थ दिन एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वालचंद संचेती इनका विशेष सम्मान परिवर्तन चातुर्मास समिति एवं आदिनाथ जैन श्रावक संघ की ओर से किया गया। इस समारोह में सूरज पारख, आदिनाथ संघ के अध्यक्ष अनिल नाहर, प्रमोद रांका, प्रवीण चोरबेले तथा चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुनील नाहर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
