महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : परिवर्तन चातुर्मास 2025 के अंतर्गत आयोजित संवसरी महापर्व के चतुर्थ दिन एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र जैन वार्ता के संकेत डुंगरवाल, दैनिक भास्कर के यशवंत सिन्हा, दैनिक पुढारी के अनिल धावोत्रे, सकाळ के प्रवीण डोके, पुण्य नगरी के गणेश वागमोडे, जैन संदेश के सुभाष लुंकड, जैन जागृति के संजय चोरडिया, सुनंदा चोरडिया, आज का आनंद के मिलन मेत्रे, जैन परंपरा की रुपल चोरडिया इनका विशेष सम्मान परिवर्तन चातुर्मास समिति एवं आदिनाथ जैन श्रावक संघ की ओर से किया गया। इस समारोह में आदिनाथ संघ के अध्यक्ष अनिल नाहर, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुनील नाहर, प्रमोद रांका, स्वागत समिति की अध्यक्षा राजश्री पारख सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 
			

















