प्रविण लुंकड़ इनको मिला CLAFMA का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : भारतीय चारा एवं पशुपालन संघ (CLAFMA), जो देश की अग्रणी राष्ट्रीय फीड एवं लाइवस्टॉक एसोसिएशन है, इन्होंने प्रविण लुंकड़ को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुसंवर्धन व डेयरी मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री सत्यपालसिंग बघेल इनके करकमलों से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार पशुधन उद्योग के विकास में पिछले 47 वर्षों से निरंतर योगदान और समर्पण के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रविण लुंकड़ इन्होंनेने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं अपने सभी उद्योग मित्रों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों और परिवार का हृदय से आभारी हूँ। आप सभी के सहयोग और शुभकामनाओं के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी।”

 
			




















