जैन समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : दुबई में जैन समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक अवसर तब आया, जब श्री सकल स्थानकवासी जैन संघ ने बुर दुबई में जैन स्थानक और भोजनशाला के शुभारंभ की घोषणा की। पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर स्वाध्यायियों की उपस्थिति में इस नए आध्यात्मिक केंद्र का उद्घाटन हुआ।
डॉ. धीरज जैन और डॉ. ममता जैन ने वर्ष 2020 में श्री स्थानकवासी श्रमण संघ की स्थापना की थी और वर्ष 2025 में सकल स्थानकवासी जैन संघ की नींव रखी। उनके मार्गदर्शन में यह स्थानक जैन समाज के आध्यात्मिक जीवन को समृद्ध करने और सामुदायिक सेवा व संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण प्रसिद्ध कंपनी वन एक्स एल (1XL) इन्फ्रा एंड रियल एस्टेट डेवलपमेंट एलएलसी द्वारा किया जा रहा है। योजना के अनुसार यह स्थानक अक्टूबर 2025 तक पूर्ण होकर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।
3,300 वर्ग फुट क्षेत्र में बना यह स्थल साधना व सेवा के लिए समर्पित है। इसमें धर्म आराधना के लिए 900 वर्ग फुट का विशाल हॉल तथा 365 दिन खुली रहने वाली भोजनशाला होगी, जहाँ सूर्योदय से सूर्यास्त तक शुद्ध सात्विक जैन आहार उपलब्ध रहेगा।
स्थानक में दैनिक भक्तामर पाठ, सामयिक और प्रतिक्रमण जैसे महत्त्वपूर्ण जैन अनुष्ठान नियमित रूप से संपन्न होंगे। यह केंद्र न केवल धार्मिक साधना का स्थान होगा बल्कि सामुदायिक सहयोग और एकता का प्रतीक भी बनेगा।
श्री सकल स्थानकवासी जैन संघ, दुबई के अध्यक्ष डॉ. धीरज जैन ने कहा कि यह स्थानक केवल एक इमारत नहीं, बल्कि आस्था और सामूहिक विश्वास का प्रतीक है, जो जैन समाज के लिए आध्यात्मिक यात्रा का नया अध्याय प्रारंभ करेगा। उपस्थित स्वाध्यायियों और समाज के सदस्यों ने भी इसे एक स्वप्न साकार होने जैसा बताया तथा युवाओं ने इसे परंपराओं को सीखने और आगे बढ़ाने का अवसर कहा।
संगठन ने सभी जैन अनुयायियों और शुभचिंतकों से इस स्थानक को देखने और इसका लाभ उठाने का आह्वान किया है। यह जैन स्थानक न केवल धार्मिक साधना का पवित्र स्थल होगा, बल्कि सामुदायिक भाईचारे और सहयोग का भी प्रतीक बनकर आने वाले वर्षों में समाज का केंद्र बनेगा।
