आचार्य आनंदऋषिजी म.सा. की 126वीं जयंती वर्ष पर गंगाधाम वर्धमान सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम
पुणे : प. पू. उपाध्याय प्रवर श्री प्रवीणऋषिजी म.सा. (आदि ठाणा-2), दक्षिणज्योति प.पू. श्री आदर्शज्योतिजी म.सा. (आदि ठाणा-3) तथा जिनशासन गौरव प.पू. श्री सुनंदाजी म.सा. (आदि ठाणा-6) सहित सभी संतों के पावन सान्निध्य में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है।
आचार्य भगवंत 108 श्री आनंदऋषिजी म.सा. की 126वीं जन्मशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर पुणे के गंगाधाम श्रत्रुंजय जैन मंदिर रोड स्थित वर्धमान सांस्कृतिक भवन में टीम उड़ान द्वारा “SU-VEER 2.0” पुच्च्छिसुणं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता 2 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी जिसमें 5 से 13 वर्ष तथा 14 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 5 से 13 वर्ष वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार साइकिल, द्वितीय पुरस्कार स्मार्टवॉच तथा तृतीय पुरस्कार स्टडी टेबल सेट रखे गए हैं, जबकि 14 से 25 वर्ष वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार किंडल ई-बुक रीडर, द्वितीय पुरस्कार स्मार्टवॉच तथा तृतीय पुरस्कार स्टडी लैंप होंगे। इसके अतिरिक्त सभी 29 गाथाएँ कंठस्थ करने वाले प्रतिभागियों को विशेष उपहार प्रदान किए जाएंगे।
पंजीकरण शुल्क 5 से 13 वर्ष हेतु 50 रुपये तथा 14 से 25 वर्ष हेतु 100 रुपये निर्धारित किया गया है। पुणे स्थित वर्धमान सांस्कृतिक भवन में होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में धार्मिक अध्ययन, संस्कारों का प्रसार और प्रतियोगिता की भावना को प्रोत्साहित करना है तथा विजेताओं को भव्य सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।
