आक्रिया बाज़ार 2025 बनेगा नए विचारों और स्टार्टअप्स का केंद्र
महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : समाज की रचनात्मकता और व्यवसायिक ऊर्जा को एक मंच पर लाने का अनूठा प्रयास करते हुए सादड़ी संघ, पुणे द्वारा “Aakriya Bazaar Exhibition 2025” का आयोजन रविवार, 14 सितम्बर 2025 को किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी द पूना क्लब लिमिटेड, सिनेमा हॉल, बंड गार्डन रोड, कॅम्प में भव्य स्तर पर आयोजित होगी और सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सादड़ी समाज सहित अन्य समुदायों के उद्यमियों, कलाकारों, स्टार्टअप्स, नवप्रवर्तकों और रचनात्मक प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है, जहाँ वे अपने उत्पाद, विचार और सेवाएँ सीधे समाज व उपभोक्ताओं तक पहुँचा सकें।
इस आयोजन को सफल बनाने में Shine by Amita Solanki ने प्रमुख प्रायोजक के रूप में अहम भूमिका निभाई है। यह आयोजन न केवल व्यावसायिक नेटवर्किंग का केंद्र बनेगा बल्कि युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भरता और नवाचार की ओर प्रेरित भी करेगा।
Product Details
Clothing
Apparel & Accessories
Handicraft & Handmade
Decorative & Gifts
Jewellery
Education
Electricals & Electronics
Insurance, Finance & Legal
Toys and Sports
Food & Beverage
