महाराष्ट्र जैन वार्ता
पुणे : कस्तूरबा महिला मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार, 12 सितम्बर को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जहांगीर हॉस्पिटल के विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा संपन्न हुआ।
शिविर में महिलाओं के लिए रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, फेफड़ों की जांच (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट), मोटापा व बॉडी कॉम्पोज़िशन (फैट, पानी, मसल्स, बायोलॉजिकल एज), नेत्र जांच तथा ब्लड प्रेशर असामान्य होने पर ईसीजी जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क और मशीनों के माध्यम से की गईं।
इस अवसर पर कस्तूरबा महिला मंडल की अध्यक्षा प्रमिला सांकला सहित आशा बलदोटा, कांता बाठिया, प्रमिला भंडारी, प्रतिभा लोढ़ा, अनीता लोढ़ा, मधु बाफना, संदीपा बाफना, लतिका सांकला, रेखा बाफना, दीपा कर्नावट एवं सरिता बलदोटा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समय रहते रोगों की पहचान होती है और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना और उन्हें निवारक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना था। आयोजकों ने बताया कि आगे भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज की अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।
